इस संसार में कई जियो ऐसे हैं जो शिकार करने के लिए बने हैं और कई जी वैसे भी हैं जो केवल शिकार होने के लिए बने हैं। लेकिन कभी-कभी शिकारी खुद भी शिकार बन जाता है।

यदि आपको कहा जाए कि बतख एक बाघ के नाक में दम कर सकती है तो क्या आप यकीन करेंगे? आप सोचेंगे छोटे-मोटे कीड़े मकोड़ों को खाने वाली एक बतख बाघ जैसे खूंखार जानवर के नाक में कैसे दम कर सकती है?

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपको बता दें कि एक चींटी हाथी जैसे विशालकाय जानवर के प्राण पखेरू तक उड़ा सकती है। यह तो फिर भी बाघ और बतख हैं।

इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह एक बार छोटे से तालाब में बतख का पीछा कर रही है। लेकिन बतख बार-बार बाघ को चकमा देकर उससे बच निकल रही है।

बाघ का मूड शिकार करने का है लेकिन बत्तख अपनी सूझबूझ और चतुराई से बार-बार बाघ को चकमा देकर बच जाती है।

अनेक कोशिशों के बाद भी जब्बार उस वक्त को पकड़ नहीं पाता अंत में वह परेशान होकर उस तालाब से दूर चला जाता है। अंत में बतख भी अपने पंखों को फैलाकर अपनी जीत की जश्न मनाती है।

उम्मीद है कि एक खूंखार शिकारी को बत्तख से हारते हुए देखने में आपको भी उतना ही मजा आएगा, जितना इस वीडियो को बनाने वाले शख्स को आया।

Related News