Bear grylls के नाम दर्ज है यह अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी
एंटरटेनमेंट डेस्क। दोस्तों डिस्कवरी चैनल पर आने वाले मैन वर्सेस वाइल्ड शो को लगभग दुनिया के सभी लोग देखते हैं। हम आपको बता दें कि इस शो में Bear grylls नाम का शख्स कठिन परिस्थिति में जीवन यापन करने के तरीकों के बारे में बताता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि Bear grylls एक पूर्व आर्मी सैनिक है। आज हम आपको Bear grylls के नाम दर्ज अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Bear grylls के नाम सबसे अधिक ऊंचाई पर डिनर करने का एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। हम आपको बता दें कि Bear grylls ने जमीन से करीब 76000 मीटर की ऊंचाई पर हॉट एयर बैलून में डिनर करके यह अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था।