टीवी का यह एक्टर भी करने वाला है बॉलीवुड डेब्यू
इंटरनेट डेस्क |टीवी के स्टार इन दिनों बॉलीवुड में डेब्यू करने में लगे हुए है। सुशांत सिंह राजपूत और मौनी रॉय के बाद टीवी एक्टर मोहित रैना जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले है। मोहित रैना को टीवी शो 'देवों के देव: महादेव' में शिवजी का किरदार निभाने के बाद पहचान मिली।जी हां, वही मोहित जिन्हें आप इन दिनों शो 'सरफ़रोश: सरागढ़ी 1897' में देख रहे थे। आपको बता दें कि मोहित ने अब इस शो की शूटिंग ख़त्म कर ली है और डिरेक्टर आदित्य धार की फ़िल्म 'URI' साइन कर ली है, जिसकी तैयारी वो जल्द ही शुरू करने वाले हैं।आपको बता दें कि इस फ़िल्म में मोहित एक इंडियन आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। देशभक्ति के जौनर से मोहित का पुराना नाता है और इस बारे में बात करते हुए मोहित कहते हैं, "मेरा सपना था कि मैं इंडियन आर्मी ज्वाइन करूं और ये कभी पूरा नहीं हो पाया इसलिए जब भी मुझे सोल्जर का किरदार निभाने का मौका मिलता है, मैं सीके कभी नहीं छोड़ता।इस फिल्म में उनके अलावा विक्की कौशल और परेश रावल जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। जिनसे मोहित को काफी कुछ सिखने को मिलेगा। उनका मेरा मानना है कि जौनर बहले ही माइथोलॉजी, ऐतिहासिक या कोई और भी हो लेकिन, किरदार का कंटेंट बहुत ही स्ट्रांग होना चाहिए जो मुझे 'URI' में लग रहा है।"