World's most relaxing song: यह है दुनिया का सबसे सुकून देने वाला गीत, जो दूर कर देता है तनाव
एंटरटेनमेंट डेस्क। दोस्तों जब भी हम तनाव या परेशान रहते हैं तो हम संगीत सुनते हैं। कहते हैं संगीत तनाव, चिंता और परेशानी को कम कर देता है। दोस्तों दुनिया में कुछ गीत ऐसे बनाए गए हैं जिनको सुनने से मन को ठंडक महसूस होती है, साथ ही दिल को सुकून भी मिलता है। दोस्तों आज हम आपको दुनिया का सबसे ज्यादा सुकून देने वाला गाना बताने जा रहे हैं। हम आपको बता दें कि 2017 माइंड लैब इंटरनेशनल के अध्ययन के अनुसार माकोर्नि यूनियन का Weightless गीत पृथ्वी पर सबसे अधिक सुकून देने वाला गीत माना गया है। दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि इस गाने को सुनने पर तनाव और चिंता 65% तक कम हो जाती है।