ये है 'संजू' का रियल लाइफ दोस्त कमली
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म का रोज़ कमाई का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 120.06 करोड़ का बिज़नेस कर सुपरस्टार सलमान खान को जबरदस्त टक्कर दी है। इसी के साथ रणबीर की फिल्म पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।ट्रेड एनलिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 34.75 , दूसरे दिन (शनिवार) 38.60 करोड़ और तीसरी दिन (रविवार) 46.71 करोड़ का कारोबार कर फिल्म ने पहले वीकेंड पर 120.06 करोड़ का कारोबार कर लिया है। सलमान खान की 'रेस 3' ने पहले वीकेंड पर 106.47 करोड़ का कारोबार किया था।इंटरनेट डेस्क |वहीं फिल्म में संजय दत्त के दोस्त का किरदार निभाने वाले विवकी कौशल ने भी लोगों को अपनी एक्टिंग से हैरान किया हैं। लेकिन 'संजू' का रियल लाइफ दोस्त कमली है कौन? एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दोस्त का रियल नाम परेश गिलानी है। परेश का रोल बतौर कामली विक्की कौशल ने निभाया है। संजय के दोस्त परेश बिजनेसमैन हैं और इन दिनों लॉस एंजिलस में सेटल हैं। परेश से संजू की दोस्ती स्कूल के दिनों में हुई थी। दोनों ने मिलकर जिंदगी के कई अच्छे-बुरे दौर देखे। परेश हमेशा संजू के साथ हर मुश्किल वक्त में रहे।वहीं संजय दत्त अब तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' में गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।