हॉलीवुड हो या​ फिर बॉलीवुड प्रत्येक एक्टर और एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर पैसा पानी की तरह बहाते हैं। कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो कपड़ों पर पैसा लगाते हैं। कुछ अपने घर और लाइफ स्टाइल पर ज्यादा पैसा लगाते हैं। इन्हीं में से एक नाम है हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज।

यह शख्सियत अपनी फिटनेस के खातिर वर्क आउट रुटीन को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। सेलेना गोमेज ने जिम में खुद के लिए एक पर्सनल ट्रेनर रखा है।

यह अभिनेत्री उस ट्रेनर को एक घंटे के जितने पैसे देती है, शायद उतने में किसी की एक महीने की तनख्वाह हो। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस सेलेना गोमेज अपने ट्रेनर को एक घंटे के 300 डॉलर देती हैं।

300 डॉलर का मतलब है करीब 20,989 रुपए। अब आप समझ गए होंगे कि सेलेना जिम में महज एक घंटे के लिए कितना पैसा खर्च करती हैं।

बावजूद इसके सेलेना ने पिछले दिनों ल्यूपस और किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। सेलेना पिछले महीने ही घर लौटीं हैं। सेलेना गोमेज का नाम जस्टिन बीबर के अलावा साल 2008 में निक जोनस के साथ भी जुड़ था।

Related News