यह तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती कॉमोडियन कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ के नाम से मशहूर हैं। जहां रील में वह कपिल की लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर चुकी हैं तो वहीं रियल लाइफ में उनका नाम रानी मुखर्जी के कजिन सम्राट मुखर्जी के साथ जोड़ा जाता है।

हालांकि, सुमोना ने सम्राट को केवल अपना फैमली फ्रेंड बताया है। मगर, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि सुमोना और सम्राट शादी करने वाले हैं। तभी दुबई के रोडियो स्टेशन 'जोश 978 यूएई' से सुमोना ने इसे अफवाह बताते हुए ऐसी खबरों पर विराम लगाया था।


साल 2015 में दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए करीब आए थे। मालूम हो कि, सम्रात के पिता रोनू मुखर्जी, रानी के पिता राम मुखर्जी और काजोल के पिता सोमू मुखर्जी सगे भाई हैं। ऐसे में अगर वाकई सुमोना और सम्राट शादी के बंधन में बंधते है तो रिश्ते में वह एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल की भाभी लगेंगी।

Related News