टीवी के पॉपुलर सीरियल 'पांड्या स्टोर' की मशहूर एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी जा रही है. बता दे की, सीरियल में सिमरन को ऋषिता का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है, जिसके चलते उन्हें लोगों के भद्दे कमेंट्स का शिकार होना पड़ा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, कई बार टीवी सीरियल्स में हम जो भूमिकाएं निभाते हैं, उससे हम खुद को काफी कनेक्ट कर लेते हैं. इतना जुड़ाव कि शो के विलेन असल जिंदगी में भी यही समझते हैं। कई बार ये भूमिकाएं दिमाग में इस कदर हावी हो जाती हैं कि लोग स्टार्स को गंदी बातें कहने से भी नहीं चूकते. सिमरन बुधरूप ने भी कुछ ऐसा ही अनुभव शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर उन्हें युवाओं से लगातार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सिमरन का कहना है कि आज की पीढ़ी का एक समूह सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाकर लगातार गालियां दे रहा है. इससे वह इतनी परेशान हो गई कि उसे थाने जाना पड़ा। सिमरन ने कहा कि पहले तो उन्होंने ट्रोल्स को हल्के में लिया। लेकिन जब मामला हद से आगे बढ़ गया तो उन्हें पुलिस की मदद लेने जाना पड़ा. सिमरन का कहना है कि वह शो में एक नकारात्मक किरदार निभा रही थीं। वह इस तरह के कमेंट्स के लिए पहले से ही तैयार थी। लेकिन सीरियल में एक ट्रैक की वजह से जैसे ही रवि और देव का रिश्ता टूटा उनकी वजह से लोग उनसे अच्छे-बुरे की बातें करने लगे। जिन लोगों ने उन्हें धमकाया, उनकी उम्र करीब 13-14 साल रही होगी. सिमरन का कहना है कि माता-पिता बच्चों को पढ़ने के लिए फोन देते हैं, लेकिन ऐसा करके वे मां-बाप का भरोसा तोड़ देते हैं।

Related News