Sonu Sood के नाम से बनने जा रहा है यह App, जानें इसकी खूबियां
एंटरटेनमेंट डेस्क। सोनू सूद एक जाने-माने बॉलिवुड और साउथ अभिनेता है, जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में कार्य किया है। दोस्तों कोरोना काल में सोनू सूद के द्वारा किए गए कार्य के कारण उन्हें पूरी दुनिया में लोकप्रियता मिली है। हम आपको बता दें कि तेलगाना के एक गांव में सोनू सूद का मंदिर भी बनाया गया है, साथ ही लोकप्रिय एयरलाइंस पर भी उनकी फोटो छापी गई थी। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अब जल्द ही अभिनेता सोनू सूद के नाम पर एक मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है, जिस ऐप का नाम 'सोनू फॉर यू' होगा। दोस्तों हम आपको बता दें कि इस ऐप का निर्माण अभिनेता सोनू सूद करवा रहे हैं, जो एक ब्लड बैंक एप होगा। अभिनेता सोनू सूद ने बताया कि इस ऐप का मकसद रक्त दाताओं को ऐसे लोगों से जोड़ना होगा, जो जरूरतमंदों को तत्काल ब्लड उपलब्ध करा सकेंगे, जिससे उनकी जान बचाई जा सकेगी।