कोरोना काल में सोनू सूद गरीबों के लिए मसीहा बन कर सामने आए हैं और लोगों की मदद के लिए उन्होंने कई काम किए हैं। लोगों को उनके घर पहुंचाने से लेकर, उन्हें रोटी और रोजगार उपलब्ध करवाने और ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स मंगवाने तक सोनू सूद ने लोगों की काफी मदद की है। इसी काम को देखते हुए कई लोग तो उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे हैं। आंध्र प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है, जो बेहद वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में लोग सोनू सूद के पोस्टर पर दूध चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के श्रीकलाहस्ती में लोगों ने उनके पोस्टर पर दूध चढ़ा कर उनका शुक्रिया अदा किया। सोनू सूद ने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर लोगों को शुक्रिया कहा है।

खफा हुईं कविता कौशिक

हालांकि इस बात पर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने नाराजगी जताई और कहा कि उनका शुक्रिया अदा करने के लिए दूध की बर्बादी क्यों करना? कविता ने ट्वीट किया, 'हम सभी सोनू सूद से प्यार करते हैं और ये देश उनके नेक दिल काम का कृतज्ञ रहेगा लेकिन मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं कि दूध को व्यर्थ करने की बेवकूफी भरे काम से सोनू सूद को भी निराशा हुई होगी। वो भी ये सब ऐसे समय में किया जा रहा है जब लोग भूख से मर रहे है। हम हर चीज में इतना ड्रामा क्यों करते हैं'?

सोनू ने जताया आभार

सोनू ने भी उस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए, अपने हाथ जोड़कर उन लागों का आभार जताया है। कोरोना में लोग दोहरी मार झेल रहे हैं और आर्थिक संकट भी झेल रहे हैं। ऐसे में सोनू सूद लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।

Related News