टीवी जगत की ये एक्ट्रेस हुई घरेलू हिंसा का शिकार
टीवी जगत के सीरियल ' उतरन' ने एक समय पर दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया। सीरियल में 'इच्छा ' की भूमिका निभाने वाली टीना दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान घरेलू हिंसा की शिकार होने का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उनके साथ पांच साल के रिश्ते में कई बार घरेलू हिंसा का शिकार हुई है।
टीना ने बताया कि अपने रिश्ते को बचाने के लिए उन्होंने हर सम्भव कोशिश की। वे कहती है कि ' मैं उसके साथ रहना चाहती थी क्योंकि मैं उससे प्यार करती थी..... लेकिन उसने मुझे अपने दोस्तों के सामने पीटा तो उनको एहसास हुआ कि अब इस रिश्ते का खत्म हो जाना ही बेहतर है।
आपको बता दे कि जल्द ही टीना एक हॉरर शो 'डायन' से सीरियल की दुनिया में वापसी कर रही है। इस शो को प्रोड्यूस एकता कपूर कर रही है। 'डायन' के करीब 52 एपिसोड है। इस शो में दर्शकों को हॉरर के साथ सस्पेंस और थ्रिलर का मसाला भी देखने को मिलेगा। टीना ने 5 साल की उम्र में सीरियल 'सिस्टर निवेदिता' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। टीना इससे पहले टीवी सीरियल के अलावा वह बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी है।