इस अभिनेत्री ने करवाया हॉट फोटोशूट, महेश बाबू के साथ आने वाली है बड़ी फिल्म, देखे तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में फिल्म मोहेंजो दारो के जरिए रितिक रोशन के साथ डेब्यू किया था| इन दिनों पूजा हेगडे का एक बिकनी फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है| इस फोटो शूट में पूजा बेहद ही स्टाइलिश हॉट और बोल्ड नजर आ रही है| यह फोटो शूट इन्होंने फिल्म फेयर मैगजीन के लिए करवाया है|
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है| यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही है| इन तस्वीरों में पूजा बेहद ही हॉट नजर आ रही है| पूजा हेगड़े ने अभी तक सिर्फ एक ही बॉलीवुड फिल्म मोहेंजो दारो में काम किया है|
पूजा हेगडे जल्दी ही साउथ की एक फिल्म महर्षी में नजर आने वाली है| जिसमें महेश बाबू इन के सुपरस्टार हैं| यह फिल्म इस साल 9 मई 2019 को रिलीज होने वाली है|
पूजा हेगडे ज्यादातर साउथ इंडियन फिल्मों में काम करती हुई नजर आती है| बीच में खबरें सुनने को मिली थी कि साउथ की फिल्में नहीं कर रही है लेकिन जल्द ही इनकी फिल्म महर्षि आने वाली है| पूजा हेगडे महाराष्ट्र में ही जन्मी है और वहीं पर पली बढ़ी है| 2010 में मिस यूनिवर्स पेजेंट में हिस्सा लिया था जिसमें सेकंड रनर अप थी| सोशल मीडिया पर इनकी बहुत ही अच्छी फैन फॉलोइंग है और लोगों को इनकी तस्वीरें पसंद आती है |