अपनी ऑनस्क्रीन मां को डेट कर रहा है यह ऐक्टर
इंटरनेट डेस्क| टीवी का जाना माना एक्टर हर्षद अरोड़ा रियल लाइफ में अपनी ऑनस्क्रीन मां को डेट कर रहे हैं। इस खबर ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। आपको बता दे टीवी सीरियल 'मायावी मेलिंग' में हर्षद और अपर्णा कुमार एक साथ काम कर रहे हैं। अपर्णा इस शो में हर्षद की मां का किरदार निभा रही हैं। वैसे आपको बता दे अपर्णा रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत है।
सूत्रों के अनुसार, अपर्णा और हर्षद कई मौको पर एक दूसरे के साथ नजर आते रहते हैं। दोनों शूटिंग पर भी साथ आते हैं और शूटिंग खत्म होते ही वैनिटी वैन में भी साथ ही जाते हैं। इसके अलावा जब वे शूटिंग पर नहीं होते हैं तब खाली समय एक दूसरे के साथ बिताते हैं।
एक इंटरव्यू में अपर्णा ने कहा था कि दोनों दिल्ली से ही हैं इसलिए एक दूसरे के ज्यादा क्लोज हैं। शूटिंग के दौरान शुरुआत के दो महीने दोनों के सीन भी साथ में थे, इसलिए उनमें और नजदीकी आती गई। अपर्णा को हिन्दी बोलने में भी परेशानी आती थी जिसमें हर्षद ने उनकी काफी मदद करते है। वैसे ऑनस्क्रीन मां बेटे की जोड़ी रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत लगती है।