बॉलीवुड में वैसे तो आए दिन सलेब्स के रिश्ते बनते और बिगड़ते हम देखते है लेकिन इस साल इन सलेब्स ले लिए खराब रहा ये साल

नेहा कक्क्ड़ - हिमांश कोहली

बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी नेहा कक्क्ड़ और हिमांश कोहली दोनों ने अभी कुछ समय ब्रेकअप किया है। आपको बता दे कि ये दोनों एक - दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे थे। इन दोनों की मुलाकात हिमांश की पहली फिल्म यारियां से हुई नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव - स्टोरी का खुलासा किया था कुछ समय पहले दोनों का एक एलबम ' ओ हमसफर ' भी रिलीज हुआ था बताया जा रहा है दोनों ने सगाई भी कर ली थी। हालांकि दोनों में ब्रेकअप क्यों हुआ इसकी वजह सामने नहीं आ पायी है।

मेहर जेसिया - अर्जुन रामपाल

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और पत्नी मेहर जेसिया के टुटे रिश्ते का सच किसी से छिपा नहीं है आपको बता दे कि 20 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए है। अर्जुन और मेहर दोनों के बीच अभी तलाक फ़ाइनल नहीं हुआ है।

यामी गौतम - पुलकित सम्राट

एक्ट्रेस यामी गौतम और पुलकित सम्राट दोनों एक दूसरे को कई टाइम से डेट कर रहे थे हाल ही में उनका भी ब्रेकअप हो गया है। बताया जा रहा है कि यामी ने उन्हें अपने करियर पर ध्यान देने की नसीहत दी थी जिसे पुलकित ने नज़र अंदाज कर दिया। पुलकित ने 2014 में सलमान की बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी लेकिन साल भर बाद ही दोनों अलग भी हो गए थे।

जूही परमार - सचिन श्रॉफ

टेलीविजन की दुनिया में ' कुमकुम ' सीरियल से चर्चित हुई जूही परमार ने 9 साल पहले सचिन श्रॉफ से शादी के बंधन में बंधने के बाद इस साल जून में दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि दोनों ने अपने आपसी सहमति से तलाक लिया है।

Related News