इंटरनेट डेस्क| आजकल बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के चर्चे हर जगह सुनने को मिलते है। शाहिद और मीरा राजपूत क्यूट और स्टाइलिश कपल में से एक हैं। भले ही शाहिद और मीरा की शादी अरेंज हो लेकिन उनके बीच हमेशा प्यार बरकरार रहता है दोनों एक दूसरे से भर प्यार करते है। जब इनकी शादी हुई तो तरह-तरह की बातें कही गई लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते के बीच कभी किसी को नहीं आने दिया। यहीं वजह है कि आज यह परफैक्ट कपल है। आइए आज जानते है यह जोड़ी बैस्ट जोड़ियों में से एक कैसे है।

शादी के दिन जिस तरह शाहिद ने मीरा का हाथ थामा हुआ था, उसके बाद से अब तक चाहे एयरपोर्ट हो या फिर डिनर आउटिंग, शाहिद हमेशा मीरा का हाथ थामे नजर आते हैं। वहीं मीरा उनके साथ हमेशा मुस्कुराते नजर आती है।

मीडिया गैदरिंग हो या कोई इवेंट, शाहिद की नजरें हमेशा मीरा को देखती रहती हैं। इतना ही नहीं, मीरा भी हमेशा उनकी की तरफ प्यार भरी निगाहें रखती हैं। बस यहीं बात है कि यह कपल बॉलीवुड का सबसे बैस्ट कपल कहलाता है।

शाहिद से शादी करने से पहले मीरा का ड्रैसिंग सेंस काफी सिंपल था लेकिन शादी के बाद एक से बढ़कर एक ड्रैसअप लुक से मीरा ने सभी को चौंका दिया। कोई भी इवेंट हो मीरा-शाहिद को हमेशा स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया जाता है।

वहीं शाहिद, मीरा की केयर भी बखूबी करते हैं। इन दिनों शाहिद अपनी प्रैग्नेंट बीवी को लेकर काफी फिक्रमंद रहते हैं। उन्हें हमेशा पसंदीदा खाना खिलाने के लिए रेस्टोरेंट लेकर जाते हैं, जहां शाहिद, मीरा को लेकर काफी सिक्योर होते हैं।

Related News