आपको बता दें कि बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिनके पोस्टर फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में छा गए थे। बता दें कि बॉलीवुड में स्टाइल, स्क्रिप्ट, म्यूजिक को हॉलीवुड से कॉपी कर तोड़ मरोड़कर पेश किया जाता रहा है, लेकिन अब फिल्मों के पोस्टर भी कॉपी किए जाने लगे हैं।

आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ हिट फिल्मों के पोस्टर दिखाने जा रहे हैं, जो हॉलीवुड की फिल्मों जैसे लगते हैं।

1- बाहुबली का यह पोस्टर क्या आपको कॉपी किया नहीं लग रहा है।

2- हॉलीवुड फिल्म 'बैड बॉय' और इमरान हाशमी स्टारर मूवी मर्डर 2 के पोस्टर में कोई अंतर समझ आये तो बता देना।

3- शाहरुख़-काजोल की फिल्म दिलवाले का पोस्टर तो इसी फिल्म को देख कर बनाया गया है।

4- वाह रे! मि. परफेक्शनिस्ट, आमिर खान की ​सुपर डुपर हिट फिल्म पीके का पोस्टर क्या इसी हॉलीवुड मूवी से चुराया गया है!

5- बॉलीवुड के शानदार एक्टर सैफ अली खान की मूवी फैंटम का यह पोस्टर भी बेशक हॉलीवुड मूवी होमफ्रंट की नकल है।


6- शाहरुख़ की मूवी रॉवन और हॉलीवुड मूवी बैटमैन के इस पोस्टर में हमे तो कोई अंतर नहीं दिखता है, पूरी कॉपी की गई है।

Related News