पॉप्युलर टीवी शो कसौटी जिंदगी में नेगेटिव रोल प्ले करने वाली कोमोलिका की ये 5 देसी लुक्स
इंटरनेट डेस्क| टेलीविजन इतिहास के सबसे सफल धारावाहिक में से एक 'कसौटी जिंदगी की' एक बार फिर फैंस को इंटरटेन करने आ रहा है। हाल ही में शो की प्रोड्यूसर रहीं एकता कपूर ने इसका पार्ट-2 बनाने का जिक्र किया था। इस बीच कमोलिका के किरदार के लिए रेहना मल्होत्रा को अप्रोच किया गया है। टीवी की दुनिया में ऐसे ही कुछ किरदार हैं जो छोटे पर्दे पर निगेटिव हैं, लेकिन जबरदस्त प्रेजेंटेशन, खूबसूरती और दमदार रोल होने की वजह से काफी पसंद किए जा रहे हैं।
पॉप्युलर टीवी शो कसौटी जिंदगी की का सेकंड एडिशन शुरू होने जा रहा है, और इस बारे में काफी कयास लगाए जा रहे हैं कोमोलिका का रोल कौन प्ले करेगा। शो की प्रड्यूसर एकता कपूर भी यह मान चुकी हैं कि उर्वशी ढोलकिया का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ पाना मुश्किल है। क्योकि सिर्क एक्टिंग ही नहीं अपनी ख्ह्बसुरति के डैम पर भी कोमोलिका ने फैन का दिल जीता था।
शो के दौरान अगर हम कोमोलिका की ड्रेसिंग स्टाइल की बात करें तो वो बहुत ही डिफरेंट और अलग रही है ,वो शो में हमेशा देशी लुक में ही नज़र आती थी लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग और ड्रेसिंग स्टाइल के दम पे बहुत ही फेमस हो गयी थी।
17 साल पहले आने वाली ये धारावाहिक शो की याद दिलाते हुए आज हम आपको कमोलिका यानि उर्वशी ढोलकिया की कुछ देशी लुक दिखाएंगे ,जिसे देख ये जरूरर साबित ही जायेगा कि उर्वशी ढोलकिया सच मुच आपने स्टाइल के मामले में सबसे डिफरेंट है।