बॉलीवुड फिल्म मेकर्स के लिए हॉरर जॉनर फिल्म बनाने के लिए फेवरिट टॉपिक रहा है। आप खुद भी देखेंगे कि बॉलीवुड में सैकड़ों फिल्में भूत-प्रेत या सुपरनैचुरल पॉवर्स पर बनी हुई है। हालांकि वो सिर्फ फिल्में होती हैं लेकिन कई बार इन हॉरर फिल्मों को करते हुए बॉलीवुड स्टार्स को अपने आस-पास किसी के होने का अहसास होने लगता है। आज हम हॉरर फिल्मों के स्टार्स के कुछ ऐसे ही हॉरर किस्सों के बारे में बात करेंगे।

विक्की कौशल-

विक्की कौशल को हॉरर फिल्में देखना पसंद नहीं है क्योंकि ऐसी फिल्मों से वो डर जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ भी काम किया था। जब वो फिल्म का शूटिंग कर रहे थे तो इस दौरान एक सीढ़ी उनते ऊपर गिरते-गिरते अचानक सिर्फ तीन इंच की दूरी पर रुक गई थी। उस वगक्त विक्की कौशल को अहसास हुआ कि शायद वहां कोई है। इस इंसीडेंट से विक्की काफी घबरा गए थे।

रणवीर सिंह –

रणवीर सिंह ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि बाजीराव-मस्तानी की शूटिंग के दौरान उन्हें पेश्वा बाजीराव के भूत के होने का अहसास हुआ था। रणवीर ने बताया कि उन्हें शूटिंग के वक्त ऐसा महसूस होता था कि कोई उन्हें उस किरदार के लिए गाइड कर रहा है। उन्हें अहसास हुआ कि फिल्म के सेट की एक ब्लैक वॉल थी जिसपर सफेद धूल जम गई थी। ऐसा लगा रहा था धूल से जमी वो छवि पेश्वा बाजीराव की है। हालांकि रणवीर ने ये भी कहा कि हो सकता है ये मेरी आंखों का धोखा हो। लेकिन मुझे कई बार यही अहसास हुआ।

गोविंदा-

हालांकि गोविंदा अपनी मनोरंजक फिल्मों के लिए जाने जाते थे। लेकिन उनके साथ भी एक डरा देने वाला हादसा हो चुका है। गोविंदा के मुताबिक, एक बार वे अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान हिल स्टेशन में रूके थे। रात को उन्हें अहसास हुआ कि कोई बूढ़ी औरत उनकी छाती पर बैठी है, लेकिन जैसे ही उन्होने लाइट ऑन किया वह साया गायब हो गया था। गोविंदा के मुताबिक उस रात वह इतना डर गए थे, की सीधा मुंबई आकर ही उन्होने चैन की सांस ली थी।

बिपाशा बासु-

बिपाशु बसु एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हॉरर फिल्मों के लिए जानी जाती है। बिपाशा का दावा रहा है कि फिल्म राज़, और गुनाह की शूटिंग के दौरान उनको कई बार अजीबो-गरीब गतिविधियों का अहसास होता था। वो जिन होटल्स में रूके हैं वो काफी हॉन्टेड होते थे और दिलचस्प बात यह है कि वह आज भी बंद है।

वरुण धवन-
फिल्म ‘ABCD 2’ की शूटिंग के दौराव वरुण धवन लास वेगास के होटल में रूके थे। माना जाता है कि वे दिस जगह ठहरे थे , वो दिवंगत मशहूर गायक फ्रैंक सिनात्रा का पसंदीदा प्लेस है। और उनकी रूह आज भी वहीं है। वरुण ने बताया कि उन्हें वहां कोई गाते हुए सुनाई दिया था। उन्होंने बताया कि रूम के दरवाजे भी अपने आप खुल गए थे।

सोहा अली खान-
सोहा अली ने बताया कि वो लोग फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान माही गिल और सोहा को कुछ डरावनी गतिविधियों का अनुभव हुआ। दरअसल, उन लोगों को खाली कमरों से चिल्लाने की आवाजें आती थी। इसके बाद फिल्म की पूरी टीम कहीं और शिफ्ट हो गई।

इमरान हाशमी-
इमरा हाशमी ने भी अपना ऐसा किस्सा शेयर किया है। वो एक बार अपने दोस्तों के साथ होटल में रूके थे। जहां उन्हें कुछ रहस्यमयी चीखें सुनाई दे रही थी। पूरी रात उन्हें चिल्लाने की आवाजें आती रहीं। जिसके बाद उन लोगों ने सुबह ही होटल बदल लिया।

Related News