वैसे तो बॉलीवुड को किसी देश अथवा राज्य की सीमा में बांधा नहीं जा सकता है। लेकिन कुछ सिनेप्रेमी यह जानने की कोशिश करते हैं कि बॉलीवुड की किन-किन सेलिब्रिटीज ने देश के किस हिस्से से फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई की ओर रुख किया। इस क्रम में आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड के कुछ बड़े कालाकारों की।

अमिताभ बच्चन


अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। यूपी के इलाहाबाद में जन्में अमिताभ ने सिविल लाइंस के पीडी टंडन रोड स्थित ब्वॉयज हाईस्कूल एंड कॉलेज में अपनी शुरूआती पढ़ाई की थी।

अनुष्का शर्मा


1 मई 1988 को अयोध्या में जन्मी अनुष्का शर्मा ने बेंगलुरू के आर्मी स्कूल और माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की।

नसीरुद्दीन शाह


नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को यूपी के बाराबंकी जिले में हुआ था। नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी हैं।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी


नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को यूपी के बुढ़ाना में हुआ था। इन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत 1999 में आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, सरफरोश से की थी। सालों तक संघर्ष करने के बाद नवाज़ुद्दीन की गिनती आज की तारीख में बॉलीवुड के बड़े कालाकारों में की जाती है। गैग्स आफ वासेपुर, रईस, मांझी: द माउंटेन मैन, बदलापुर, सेक्रेड गेम्स, बाबूमोशाय बंदूकबाज़ नवाज़ुद्दीन की शानदार फिल्में हैं।

राजपाल यादव


16 मार्च 1971 को शाहजहांपुर में जन्में राजपाल यादव कॉमेडी, सीरियस हर तरह का किरदार मकरने में माहिर हैं।

दिशा पाटनी


बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना चुकीं दिशा पाटनी यूपी के बरेली निवासी हैं। दिशा की फैमिली मूल रूप से तो उत्तराखंड के टनकपुर की रहने वाली हैं।

प्रियंका चोपड़ा


इंटरनेशनल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी बरेली की हैं। प्रियंका ने बरेली से ही अपनी पढ़ाई लिखाई की है। उन्होंने बरेली के आर्मी स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा ली है।

अनुराग कश्यप


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे कश्यप दो साल की उम्र में वाराणसी चले गए और अंततः देहरादून से अपनी शिक्षा पूरी की। अनुराग कश्यप बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं, जो भारतीय सिनेमा के नए पक्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Related News