बॉलीवुड में बहुत से ऐसे एक्ट्रेस है जो अपने लाइफस्टाइल को लेकर चर्चे में रहते है, लेकिन बहुत सी एक्ट्रेस ऐसे है जो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में है अक्सर ऐसा देखा जाता है के सितारे अपने करियर पर अधिक फोकस करते हुए अपनी नीजी जिंदगी पर ही ध्यान देना भूल जाते हैं,और ऐसे में कुछ ऐसी अभिनेत्रियाँ भी हमारे सामने आती हैं जिनकी काफी अधिक उम्र के बाद भी शादी नही हुई है, तो चलिए हम एक एक करके आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं


कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की बेहद हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को देखकर भले ही इनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो पर हम आपको बता दें के कैटरीना की उम्र अब 37 साल हो चुकी है| हालाँकि आज तक इन्होने भी शादी नही की है|

अमीषा पटेल
आज 44 सालों की हो चुकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शादी के बंधन में नही बंधी हैं| हालाँकि एक वक्त मीडिया में इनके बॉयफ्रेंड को लेकर काफी खबरें सामने आ रही थी और कुछ खबरें तो यहाँ तक आ चुकी है के अपने बॉयफ्रेंड के चलते इनकी माँ नें इनकी म्पिताई तक की थी|

शमिता शेट्टी
काजोल की बहन की तरह ही बोल्ल्य्वोद की एक और मशहूर एक्ट्रेस रही हैं शिल्पा शेट्टी जिनकी बहन का नाम शमिता शेट्टी है| बता दें के शिल्पा की बहन शमिता भी आज तक अनमैरीड ही हैं |

तब्बू
80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस तब्बू की उम्र भी आज काफी अधिक हो चुकी है| पर हम आपको बता दें के साजिद नाडियाडवाला और नागा अर्जुन जैसे सितारों संग नाम जुड़ने के बाद भी इन्होने शादी नही की है और आज भी दिखने में ये बला की खुबसूरत लगती है |


नगमा
इस लिस्ट में एक और खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम आता है जो के कोई और नही बल्कि एक्ट्रेस नगमा का है| बता दें के एक वक्त क्रिकेटर सौरव गांगुली संग इनका नाम जोड़ा गया था पर इनका यह रिश्ता सफल नही हो पाया।

Related News