बॉलीवुड इन 4 अभिनेत्रियों ने कभी नहीं देखा कॉलेज का मुँह, किसी ने की 5 वी तक पढ़ाई तो किसी ने ,,,
बॉलीवुड जगत की बात करे तो ज्यादातर स्टार यहां पढ़े लिखे हैं लेकिन आज बात करेंगे ऐसे एक्ट्रेस की जिन्होंने कॉलेज तक का मुँह नहीं देखा, आज हम ऐसी ही 4 अभिनेत्रियों की पढ़ाई की डिग्री के बारे में आपको बताते है।
1. करिश्मा कपूर: करिश्मा ने केवल क्लास 5 तक ही पढाई की है, जी हाँ आपको जानकर हैरानी होगी की करिश्मा के पास डिग्री तो बहुत दूर की बात है हाईस्कूल का सर्टिफिकेट तक नहीं है। वे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कम पढ़ी लिखी अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।
2 –काजोल : सेंट जोसेफ में हाईस्कूल की पढाई करने के बाद ही काजोल को बेखुदी फिल्म में मौका मिल गया, इसके बाद उनका फोकस सिर्फ फिल्में ही रहीं और उन्होंने आगे पढ़ाई ही नहीं की।
3 – कैटरीना कैफ : कैटरीना को आज बच्चा बच्चा पहचानता है,लेकिन मात्र 14 साल की उम्र में मॉडलिंग जगत में अपनी पहचान बना चुकी कैटरीना को काम के शौख के आगे पढाई को त्यागना पड़ा।
4 – प्रियंका : आपको ये जानकर हैरानी होगी की प्रियंका ने हाईस्कूल दो जगह से किया, पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना रखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद मायानगरी में ऐसे अपने पैर जमाये कि देश ही नहीं विदेश में भी वो अपने देश का नाम रौशन कर रहीं हैं।