आमिर खान ने दो शादियां कीं. पहली शादी एक्टिंग डेब्यू से पहले ही हो गई थी. पत्नी का नाम था रीना दत्ता औऱ दूसरी शादी हुई थी किरण राव के साथ.
हालांकि आमिर खान की दोनों ही शादियां असफल रहीं. जब आमिर खान ने रीना दत्ता को तलाक दिया तो इसका कारण काफी हद तक मीडिया रिपोर्ट्स में किरण राव को भी माना गया था. हालांकि ये सच नहीं था. क्योंकि किरण उनकी जिंदगी में बाद में आईं.


वहीं अक्सर ये समझा जाता है रीना दत्ता और किरण राव के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं होंगे क्योंकि रीना दत्ता से तलाक लेकर आमिर खान ने किरण राव से शादी की थी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.

रीना दत्ता और किरण राव की ये तस्वीर कुछ और ही बयां करती है. दोनों के बी बॉन्डिंग क्या होगी ये इस तस्वीर से साफ है. खास बात ये है कि किरण राव की बॉन्डिंग केवल रीना दत्ता तक ही सीमित नहीं है बल्कि वो आमिर और रीना की बेटी और बेटे के साथ भी अच्छी केमिस्ट्र शेयर करती हैं.

Related News