दीपिका और रणवीर के गले में दिखा एक जैसा लॉकेट, जानिए क्या है इसके पीछे की छिपी सच्चाई
बॉलीवुड का फेमस कपल दीपवीर अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहता है। ये ऐसे बेस्ट कपल है जिनको हर कोई पसंद करता है। वैसे मौका दोनों कपल हमेशा से अपने ड्रेसिंग लुक को लेकर चर्चे में रहते है। हाल ही में दीपिका एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां हर बार की तरह उनका स्टाइलिश लुक लोगों को इम्प्रेस कर गया।
एयरपोर्ट पर दीपिका ग्रीन टोन जंपसूट में नजर आईं लेकिन इस दौरान सारी लाइमलाइट दीपिका के गले में पड़ा गोल्डन पैंडेट ने बटोर लीं। इस गोल्डन लॉकेट की खास बात यह थी कि उन्होंने अपनी राशि के अनुसार मकर राशि का लॉकेट पहना था जोकि स्टाइल के तौर पर भी परफेक्ट था।
वही बात करें रणवीर सिंह की तो मैगजीन फोटोसूट के दौरान गले में कर्क राशि का लॉकेट नजर आया था। बात करें दीपवीर की तो दोनों ने एक जैसे लॉकेट पहन रखी है। अगर बात लॉकेट की कीमत की करें तो बता दें कि यह लॉकेट Misho ब्रांड का है। दोनों ने ये राशि का लॉकेट अपने गुड लक के लिए पहने हैं।