बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं, कभी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर, कभी सोशल मीडिया के कारण तो कभी अपनी बुक ‘प्रग्नेंसी बाइबल’ के चलते। लेकिन इस बार उनका सुर्खियों में बनने का कारण उनके छोटे बेटे का नाम है। करीना के पिता रणधीर कपूर ने उनके छोटे बेटे के नाम का खुलासा करते हुए ‘जेह’ नाम बताया था, जिस पर करीना ने कोई भी टिप्पणी न करते हुए चुप्पी साधी थी। सोशल मीडिया पर भी करीना ने न ही अपने छोटे बेटे का नाम बताया और न ही उसका चेहरा दिखाया। लेकिन हालही में अपनी बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ में छोटे बेटे के नाम का खुलासा किया है, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। फैंस जानना चाहते हैं कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने छोटे बेटे का नाम भी बड़े बेटे के नाम के समान ही क्यूं रखा?


करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक बुक लिखी है, जिसका नाम ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ है। इसमें उन्होंने उनके छोटे बेटे का नाम ‘जेह अली खान’ नहीं बल्कि ‘जहांगीर’ बताया है। उन्होंने बुक में एक फोटो के कैप्शन में बेटे का नाम जहांगीर लिखा है। तब से ही सोशल मीडिया पर खान परिवार की ओर से सफाई की मांग की जा रही है। ऐसे में अब परिवार की ओर से एक बयान सामने आया है। साथ ही करीना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इंस्टाग्राम पर सैफ अली खान की बहन सबा ने एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘‘जेह..... जान, नाम में आखिर क्या रखा है, प्यार करो, जिन्दगी जियो और इसे ऐसे ही रहने दो, बच्चे भगवान का आशीर्वाद होते हैं।

जब से फैंस को करीना के छोटे बेटे के नाम का पता चला था तब से ही फैस द्वारा जमकर इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी सामने आए जो करीना और सबा को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बतादें कि अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर करण जोहर के साथ करीना कपूर की बातचीत का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे करण जोहर करीना से उनके छोटे बेटे के नाम का खुलासा करने की कह रहे हैं, जिस पर करीना काफी हिचकिचा भी रही हैं और कहती हैं कि जेह अली खान है। लेकिन अब भी फैंस के लिए उनके बेटे के नाम का कन्फ्यूजन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

Related News