इंटरनेट डेस्क |लगता है शादियों का सीजन आ गया है। टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला की शादी के बाद अब एक और टीवी कपल शादी के बंधन में बंध गया है। टीवी सीरियल 'मिले जब हम तुम' के एक्टर जसकिरण सिंह गांधी ने 28 जून को अपनी गर्लफ्रेंड रिद्धिमा तिवारी से शादी की है।आपको बता दे रिद्धिमा तिवारी फिल्म 'बेगम जान' में नजर आ चुकी है। दोनों करीब एक दूसरे को 5 साल डेट करने के बाद मुंबई में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की। दोनों की लव-स्टोरी थोड़ी अलग है ।

दरअसल इसमें रिद्धिमा ने जसकिरण को शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने एक एंटरटेनमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में बताया, "हम शादी करना चाहते थे लेकिन नहीं पता था कि ये इतनी जल्दी हो जाएगा। मैं अभी एक्टिंग के अलावा अपने रेस्त्रां के बिजनेस पर और फोकस करना चाहता था लेकिन एक महीने पहले ही रिद्धिमा ने शादी पर बात की।"

वहीं रिद्धिमा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'दो दिल एक जान' से की थी। इसके बाद वे 'ससुराल गेंदा फूल', 'रिश्तों से बड़ी प्रथा', 'हर घर कुछ कहता है', 'आशिक बीवी का', 'सावधान इंडिया', 'गुलाम' जैसे शोज में दिखीं।

Related News