बॉलीवुड में सिर्फ फिल्में ही नहीं बनती बल्कि पिछले कुछ समय से यहां गलत चीजों के खिलाफ आवाज उठाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। साल 2018 में जहां मीटू मूवमेंट के जरिए बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज ने यौन शोषण को लेकर खुलासा किया था तो वहीं अब बॉडी पॉजिटिविटी मूवमेंट भी काफी तेजी से चर्चा में आ रहा है।

फ़िल्म कबीर सिंह मेड का किरदार वनिता खरात ने निभाया था, जिनको लेकर इस वक़्त सोशल मीडिया में ख़ूब चर्चा हो रही है और इसकी वजह है वनिता का एक बेहद ख़ास फोटोशूट।

वनिता ने इस न्यूड फोटोशूट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और इसके पीछे एक संवेदनशील और ज़रूरी वजह का खुलासा किया। वनिता ने लिखा- मुझे अपने टैलेंट पर गर्व है। ये मेरा पैशन है। मेरा आत्मविश्वास है। मुझे अपने शरीर पर गर्व है, क्योंकि मैं 'मैं' ही हूं। वनिता ने यह फोटोशूट बॉडी पॉज़िटिविटी अभियान के तहत करवाया है, जिसके ज़रिए उन्होंने संदेश दिया कि अपने शरीर को लेकर शर्मिंदा होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह आपके व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करता है।

Related News