एक्ट्रेस TABASSUM की मौत की खबर है फेक, खुद एक्ट्रेस ने की पुष्टि
एक्ट्रेस तबस्सुम के मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दिया। तबस्सुम अपने ज़माने की एक मशहूर अदाकारा हैं। दरसल बीतें दिनों तबस्सुम कोरोना संक्रमित हो गयी थी। ऐसे में अब ये खबर वायरल होने लगी की तबस्सुम की मौत हो गयी हैं।
सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह फैलने पर उन्होंने एक पोस्ट फेसबुक शेयर की और लिखा -आपकी शुभकामनाओं की वजह से मैं बिलकुल ठीक हूं। तंदुरुस्त हूं और अपने परिवार के साथ हूं। ये जो मेरे निधन के बारे में रुमर फैला रहे है वो बिलकुल गलत है और मैं ये दुआ करती हूं कि आप सभी भी अपने घर में सेफ रहें।
77 साल की तबस्सुम ने कई फिल्मों में काम किया हुआ है। इसके साथ ही वो कई टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। तबस्सुम ने बाल कलाकार के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म 'दीदार' से की थी जिसमें उन्होंने नरगिस के बचपन की भूमिका निभाई थी। 1952 में आयी 'बैजू बावरा' में उन्होंने मीना कुमारी के बचपन की भूमिका निभायी थी। 77 साल की उम्र में भी तबस्सुम अभी भी काम में खुद का नाम बना रही हैं। वे पिछले 10 सालों से टीवी एशिया के लिए एक शो करती आ रही है जिसका नाम है 'अभी तो मैं जवान हूं'।