दीवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान, क्या होगा फिल्म में खास
इंटरनेट डेस्क| यश राज बैनर के तले बनी फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान इसी साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान का निर्देशन जाने माने डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य ने किया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के शहशाह अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार एक साथ दिखाई देखे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने शानदार एक्शन किया है और एक खास लुक में दोनों नजर आने वाले है।
निर्माता आदि्त्या चोपड़ा की दीवाली पर आ रही फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ, दंगल गर्ल फातिमा सना शेख और रॉनित रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएगी। फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान का कुल बजट 250 करोड़ रूपए है। फिल्म में कई शानदार दृश्य दिखाए गए है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक समुद्री लुटेरे की भूमिका में नजर आने वाले है। वहीं, आमिर खान फिल्म में ठगों की परम्परा को निर्वाह करने वाली पीढ़ी के अगुवा करने वाले किरदार को निभाते नजर आएंगे। फिल्म में दो ऐसे जहाजों को दिखाया जाएगा जिनका वजन लगभग दो लाख किलोग्राम है। ये फिल्म ठगी पर आधारित फिल्म है।
आमिर खान और अमिताभ बच्चन के मुख्य पात्र की ये फिल्म फिलिप मीडोज टेलर के नोबल पर आधारित फिल्म है। फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान की टीम अब कुछ दिनों बाद ही फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आएगी। फिल्म का संगीत अजय अतुल ने दिया हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की इस फिल्म का उनके फैंस काफी ब्रेसवी से इंतजार कर रहे है।