जयपुर के जाने-माने बिजनेस मैन है सिंगर तुलसी कुमार के पति, देखें इस खूबसूरत कपल की वायरल Pics
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई महिला सिंगर है, जो अपने आवाज के जादू से आज दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है। बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार आज एक फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, जिन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सिंगर तुलसी कुमार टी-सीरीज कैसेट्स के मालिक और पार्श्वगायक गुलशन कुमार की बेटी है। दोस्तों हम आपको बता दें कि तुलसी कुमार ने अपने सिंगिंग कैरियर की शुरुआत 90 के दशक की फिल्म सड़क से की थी, इस फिल्म में उन्होंने 'मेैनू इश्क दा लग्या रोग' रीमिक्स सॉन्ग गाया था, जो सुपरहिट हो गया था। दोस्तों तुलसी ने साल 2012 में आई लोकप्रिय फिल्म आशिकी 2 में भी कई गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इसके बाद तुलसी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई लगातार गाने गाते गई, जिनमें से कई गाने सुपरहिट रहे। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि तुलसी के पति का नाम हितेश रल्हन है। तुलसी और हितेश ने साल 2015 में शादी की थी। तुलसी के पति हितेश रल्हन जयपुर के एक बड़े बिजनसमैन हैं, उनका गार्मेंट और फर्निचर एक्सपोर्ट का बिजनस है। खूबसूरत कपल के एक बेटा भी है, जिसका नाम शिवाय रल्हन है।