Fashion news: यामी गौतम से नहीं उतर रहा शादी का रंग, बेहद खूबसूरत अंदाज मे घर से निकली तो शुरू हुए चर्चे
यामी गौतम से नहीं उतर रहा शादी का रंग, क्युकी एक बार फिर नई नवेली दुल्हन की नजर आई है। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान यामी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं।
शादी से बाद से ही यामी ट्रेडिशनल लुक और हाथों में लाल चूड़े के साथ दिखाई देती हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कोरोना से बचने के लिए यामी ने इस दौरान चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ था.
इसके साथ ही इस ट्रेडिशनल लुक को सपोर्ट करने के लिए यामी ने पैरों में सिल्वर हील्स पहनी हुई थीं. लेकिन इस रेड सूट में यही बहुत खूबसूरत लग रहे है।