लहंगे की जगह लाल साड़ी में यामी गौतम का ब्राइडल लुक खूब चर्चे बटोर रही है , देखे अबतक की साड़ी लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने शादी कर ली है। इस बात की खबर खुद यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शादी की तस्वीर पोस्ट कर दी है। यामी गौतम ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है। आदित्य ने फिल्म 'उरी' से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया था। आपको बता दें कि आदित्य स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटर भी हैं। इतना ही नहीं, आदित्य लिरिक्स राइटर भी हैं और फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस', 'तेज' और 'हाल-ए-दिल' के लिए उन्होंने लिरिक्स राइटिंग की है।
यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग की फोटो शेयर की हैं। यामी गौतम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यामी गौतम के दुल्हन लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी वेडिंग में रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है।
यामी गौतम ने अपनी शादी में लहंगा की जगह रेड कलर की हैंड वर्क साड़ी पहनी है। रेड साड़ी के साथ उन्होंने रेड और गोल्डन बॉर्डर वाला दुप्ट्टा कैरी किया है। एक्ट्रेस ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने गोल्डन कलर की ज्वैलरी पहनी हुई है। साड़ी लुक में यामी गजब की खूबसूरत लग रही है। ये पहली बार नहीं इसी पहले भी बहुत से मौके में साड़ी पहने नास्ज़र आई है।