बिग बॉस का सीजन 12 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चूका है। इस वीक घर से सुरभि राणा बेघर हो चुकी है ,अब घर में बचे हुए 5 सदस्यों के बीच इस शो को जीतने की जंग जारी है अब देखना ये है कि फिनाले 5 कौन आगे बढ़ता है। फिनाले को देखते हुए बिग बॉस के घर में कई टास्क करवाए जा रहे हैं। टास्क के दौरना हर कंटेस्टेंट अपनी जी तोड़ मेहनत कर रहे है।


हाल में घर में हिना और जूही घरवालों के साथ इंजॉय करते दिखी। फिनाले की जश्न के बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है वो है इस शो के विनर को मिलने वाली ट्रॉफी की तस्वीर जो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं, हालांकि लीक हुई इस तस्वीर की सच्चाई के बारें में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।


बता दें कि सलमान खान के इस चर्चित शो का फिनाले 31 दिंसबर को होने जा रहा है और इस दौरान सीजन 12 के विनर की घोषणा कि जाएगी। सोशल मीडिया पर इस शो के विनर को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। जिनमें दीपिका ,रोमिल और श्रीसंत को इस शो के विनर के तौर पर देखा जा रहा है।

Related News