बॉलीवुड के लिए फीकी रहेगी नए साल की शुरुआत क्योकि,,,
साल 2020 कई मायनों में बुरा साबित हुआ है, तमाम अन्य सेक्टर्स की तरह सिनेमा और टीवी जगत को भी कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित किया, जहां सिनेमाघर कई महीनों तक बंद पड़े रहे वहीं फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग भी पूरी तरह बंद हो गई। फिल्मी सितारे अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए,
कई महीनों बाद जब थिएटर्स खुले भी तो सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के साथ, चाहे प्रॉपर सैनिटाइजेशन हो या एक-एक सीट छोड़कर बैठने का नियम, थिएटर्स को इन चीजों ने भी प्रभावित किया। शायद यही वजह है कि सिनेमाघरों के खुलने के इतने महीने बाद भी दोबारा वो रौनक नहीं लौटी है।
साल 2020 बस जाने ही वाला है और 2021 की शुरुआत हो चुकी है लेकिन थिएटर्स में फिल्में देखने के शौकीनों के लिए बुरी खबर ये है कि जनवरी 2021 में भी कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में नहीं आने जा रही है।