कंगना रनौत साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं, अपनी फिल्म थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च पर वो साड़ी पहनकर ही पहुंचीं,कंगना इस मौके पर इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि लोग उनपर से नज़रें नहीं हटा पा रहे थे।


ट्रेलर लॉन्च पर कंगना रनौत की एंट्री विटेंज कार में हुई, वो लोगों को नमस्ते करती हुईं वहां पहुंचीं, रॉयल लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगे। ट्रेलर लॉन्च के इस खास मौके पर कंगना ने कांजीवरम सिल्क साड़ी पहना।


वैसे तो कंगना खुले बालों में रहती हैं लेकिन कल कंगना ने बालों का जुड़ा बनाया और उसमें गजरा लगाए दिखीं,माथे पर लाल बिंदी कंगना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

Related News