इंटरनेट डेस्क। टीवी इंडस्ट्री का जाना माना शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठा लाल ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से वो मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, जेठालाल ने 100 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला किया है। जी हां, ये सच है। ऐसा कुछ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड्स में नजर आएगा। जहां जेठा लाल बड़ी मुसीबत में फंसते सकते है।शो के ऐपीसोड में एक तरफ गोकुलधाम सोसाइटी में भिड़े अखबार में पढ़ता है कि लेना देना बैंक बिलकुल खाली होकर बंद हो गया है क्योंकि श्री टोनी ने उसमें कुछ फ्रॉड किया था। वहीं दूसरी तरफ जेठालाल दो-दो बैंक से लोन के लिए आवदेन करता है। तुका जोशी बैंक उसका लोन मंजूर कर लेते हैं। उसी बीच में जेठालाल का एक डिस्ट्रीब्यूटर टोनी मोनी उसको फोन करके बताता है कि काम से उसे सेनोरिका आइलैंड पर जाना पड़ेगा।गोकुलधामवासी उससे इस यात्रा के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं पर जेठा सभी के प्रश्नों को टाल जाता है। पूरी तैयारी के साथ वह सेनोरिका द्धीप चला भी जाता है। उसके पीछे से पुलिस गोकुलधाम में आती है और पूछती है जेठालाल कहा है। पुलिस सभी को बताती है कि जेठालाल ने बैंक में 100 करोड़ का घोटाला किया है। यह सुनकर सब हैरान रह जाते है। किसी को पुलिस की बात पर विश्वास नहीं होता है। पुलिस ने उसकी दुकान पर ताला लगा देती है और अब वे उसके घर पर भी ताला डालने के लिए आये हैं। अब ये देखना है कि क्या जेठालाल सच में अपराधी है ? इसके लिए आपको अगला एपिसोड्स देखना होगा।

Related News