तारा सुतारिया इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है। उन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया हैं जिसमें वो बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। वे ब्लैक एंड वाइट बिकिनी में है। इन तस्वीरों को तारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

तारा ने इस बिकिनी में 2 फोटोज शेयर की है जिसे कलर्ड और मोनोक्रोम एडिट किया गया है। ये Dior Oblique motif की है। ये साल 1967 के हाउस सिंबल में पहली बार अपीयर की गई थी।

तारा की ये बिकिनी ब्लू टेक्निकल फैब्रिक से बनी है। टॉप पर ट्राएंगल कट के साथ स्ट्रैप्स को नेक पर टाइ किया हुआ आप देख सकते हैं। बैक में कस्टम फिट है। इस बिकिनी में तारा बेहद ही हॉट नजर आ रही है। बिकिनी पोलीमेड और एलास्टेन फैब्रिक से बनी है जो इटली में बनाई गई है।

तारा ने बिकिनी के साथ ब्लू कलर का डेनिम जींस ओपन स्टाइल में कैरी किया। ये बिकिनी सेट क्रेडिट फ्रेंच लग्जरी फैशन हाउस ‘क्रिस्चियन डायर’ से है। इस ब्लैक और व्हाइट बिकिनी टॉप और बॉटम की ऑरिजिनल कीमत 410 यूरो है जिसे अगर भारतीय रुपयों में आप कनवर्ट करेंगे तो 30, 515 रुपये होते हैं जो कि डिजाइनर की वेबसाइट पर पूरे सेट की कीमत 61, 030 रुपये है।

Related News