सामंथा प्रभु ने पुष्पा फिल्म में आइटम सांग को लेकर किया खुलासा ,बोली सेक्सी होने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है
साउथ की एक्ट्रेस सामंथा प्रभु की काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म' पुष्पा ' फिल्म में एक स्पेशल एंट्री से लोगों लोगों के बीच और उत्साह बढ़ा दिया इसी गाने को लेकर सामंथा ने आइटम सॉन्ग की दुनिया में भी कदम रख लिया।
सामंथा ने इस गाने में काफी शानदार परफॉर्मेंस दी है इस गाने को लेकर सामंथा को काफी प्रशंसा भी मिल रही है इस फिल्म के आइटम सॉन्ग को लेकर सामंथा ने अपने अनुभव शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि सेक्सी होने के लिए भी काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
अर्जुन के साथ तश्वीर शेयर करते हुए सामंथा ने बताया क। अच्छा बुरा दोनों किय। मस्ती मजाक के साथ। सीरियस भी हुई। यह सब करने के लिए वाकई काफी मेहनत करनी पड़ी लेकिन सेक्सी होना अलग लेवल का हार्ड वर्क है।