बॉलीवुड में कोई फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी, ये बात उस फिल्म में काम करने वाले कलाकार, उनकी एक्टिंग और फिल्म की स्टोरी पर निर्भर करती है। लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जो फिल्मों में काम करने के लिए भारीभरकम फीस लेते हैं और उन्ही सितारों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।


अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का नाम साल 2020 फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में था। साल 2019 में उनकी फिल्मों ने बॉलीवुड में 700 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वे अपनी कई फिल्मों के लिए 100 करोड़ से ज्यादा चार्ज कर चुके हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म अतरंगी-रे के लिये 120 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं।

सलमान खान

सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्में सबसे अधिक बिजनेस करने वाली फिल्मों में आती हैं। सलमान की फिल्में 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर ही लेती है। सलमान भी करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं और एक ही फिल्म के लिए 60 से 70 करोड़ रुपए चार्ज कर लेते हैं।

ऋतिक रोशन

46 साल के ऋतिक रोशन बेहद ही शानदार एक्टर हैं और उनकी एक्टिंग की पूरी दुनिया दीवानी है। साल 2019 में उन्होंने बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी हैं। सूपर 30 समेत वॉर ने बॉक्स-ऑफिस पर खास प्रदर्शन किया था। ऋतिक रोशन अपनी एक फिल्म के लिये 48 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की गिनती बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में होती है। दीपिका ने एक्टर प्रभास के अपोजिट फिल्म के लिये 20 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं। प्रोड्यूसर की माने तो प्रभास ने इस फिल्म के लिये 50 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं।

Related News