तनीषा मुखर्जी को पसंद है प्रेग्नेंट महिलाएं,एग्ज को फ्रीज करवा चुकी एक्ट्रेस ने किया हैरान खुलासा
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल की बहन का नाम तनीषा मुखर्जी है। तनीषा मुखर्जी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है लेकिन वो अपनी बहन काजोल की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम नहीं बना पाई। कुछ फिल्में करने के बाद तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की फ्लॉप अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल हो गई। इसी बीच तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में खास बातचीत में एक खुलासा किया है। तनीषा मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने कई सालों पहले ही अपने एग्ज फ्रीज करा लिए थे। अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी ने बताया कि उनके दिमाग में काफी समय से खयाल आ रहे थे। उन्होंने 39वें जन्मदिन पर काफी सोच-विचार में थी और उन्होंने फैसला किया कि वो अपने एग्ज फ्रीज कराएंगी।
एक्सपर्ट डॉक्टर के निगरानी में तनिषा मुखर्जी ने एग्स फ्रीज करने का फैसला किया था। इस प्रोसीजर के दौरान उन्होंने बताया कि, उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था।मुझे प्रेग्नेंट महिलाएं काफी पसंद है, बेबी ग्लो के साथ ये बेहद खूबसूरत फेज होता है। मैं अपने एग्ज को फ्रीज करवा चुकी हूं। काफी खुश हूं। वजन बढ़ने के बाद मेहनत करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि एग्ज फ्रीज कराने का ख्याल उनके दिमाग में 33 साल की उम्र में ही आ गया था। इसके बाद उन्होंने अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताया और फिर उसके बाद ये फैसला कर लिया था।
तनीषा मुखर्जी ने कहा कि अगर किसी को कोई बचा नहीं है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आप चाहे तो बच्चा गोद ले सकते हैं। सिर्फ बच्चा पैदा करना ही महिला की जिंदगी का मकसद नहीं है। शादी ना करना भी पूरी तरह से परफेक्ट है।
तनीषा मुखर्जी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है और अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती है। आपको बता दें कि तनीषा मुखर्जी ने बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था। उस दौरान काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी थी।