बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेसेस तो किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते ही हैं लेकिन स्टार किड्स भी किसी से पीछे नहीं हैं। उनमे से सबसे पॉपुलर स्टार किड तैमूर अली खान है। हाल ही में सैफ अली खान ने तैमूर को लेकर खुलासा किया।

उन्होने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि तैमुर को रामायण देखना काफी पसंद है और वह खुद भी भगवान राम की तरह धनुष बाण पकड़ कर तैयार होता है। इसके बाद वह खुद को भगवान राम समझता है।

इस इंटरव्यू में सैफ अली खान से पूछा गया कि क्या तैमूर को क्रिकेट खेलना पसंद है? तब उन्होंने कहा, 'इब्राहिम एक अच्छा क्रिकेटर है। लेकिन उसने इसमें रूचि नहीं दिखाई उसे पेंटिंग करना सिंगिंग करना ज्यादा पसंद है।

घर पर नन्हें मेहमान के आगमन की है तैयारी

करीना कपूर, सैफ अली खान अब अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। करीना जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। इस बीच करीना, आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग भी करेंगी। आप सभी का सवाल होगा कि वे अपने बेबी बंप को इस दौरान कैसे छुपाएगी तो मेकर्स ने इसका रास्ता ढूंढ लिया है। शूटिंग के वक्त फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स वीएफएक्स के जरिए करीना के बेबी बंप को छिपा देंगे।

Related News