एंटरटेमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की इस शुक्रवार फिल्म ' दे दे प्यार दे' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तब्बू के अपोजिट अजय देवगन नजर आएंगे। इसके अलावा तब्बू 5 जून को रिलीज हो रही फिल्म 'भारत' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में तब्बू के अपोजिट सलमान खान नजर आएंगे। दोनों एक्टर्स के साथ तब्बू की अच्छी बॉन्डिंग है। तो वहीं एक इंटरव्यू में सलमान और अजय के साथ बॉन्डिंग को लेकर तब्बू ने खुलकर बात की है।

तब्बू ने कहा कि ये मेरे जीवन में बिना शर्त के रिश्ते है। ये मेरी जिंदगी का हिस्सा है। क्योंकि जीवन के अधिकांश हिस्से काम के साथ जुडे हे। ये वो लोग हैं जो मेरे साथ काम के जरिए जुडे है। मुझे पता है वे दोनों मुझे कभी भी किसी भी तरह से गिरने नहीं देंगे। मेरे लिए सलमान और अजय परिवार की तरह हैं।


तब्बू ने कहा कि सलमान और अजय के साथ उनका रिश्ता किसी फेवर के लिए नहीं बल्कि प्यार और विश्वास के रिश्ते पर बेस्ड है। बता दें कि अजय और सलमान के साथ तब्बू ने कई सारी फिल्में की है।

फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा रकुल प्रीत भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आकिव अली ने किया है।

क्या 5 जून को भारत वर्ल्ड कप प्रभावित करेगा "भारत" मूवी की कमाई को

अरबाज ने सैफ के कपड़ों को लेकर पूछा यह सवाल

Related News