सुष्मिता सेन ने फिर 'दिलबर' पर डांस कर नोरा फतेही को दी टक्कर, देखिये तस्वीरें
दोस्तों मिस इंडिया यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का जलवा आज भी बरकरार है। हाल ही में उन्होंने अपने सबसे फेमस गाने 'दिलबर-दिलबर' पर डांस कर एक बार फिर पुरानी यादे ताजा कर दी। सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो 'दिलबर-दिलबर' के डांस मूव करती नजर आ रही है।
दरअसल, सुष्मिता सेन का वीडियो जिम का है। वो जिम में 'दिलबर-दिलबर' पर जबदरदस्त डांस मूव कर रही है। आज भी सुष्मिता के डांस मूव पुराने गाने की तरह ही है। यहीं नहीं सुष्मिता सेन आज भी पहले जितनी फिट और खूबसूरत है। उनके डांस मूव नोरा फतेही को भी टक्कर दे रहे है। हाल ही में 'दिलबर-दिलबर' रीमेक वर्जन आया है जिसमे जानी मानी डांसर नोरा फतेही ने जबरदस्त डांस किया।
आपको बता दें, सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती है और ज्यादा से ज्यादा समय जिम में ही बिताती है। 42 की उम्र पर में भी सुष्मिता सेन काफी बोल्ड और खूबसूरत है। वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है।
वहीं अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें तो सुष्मिता सेन आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में नजर आई थी। लेकिन अब खबरें है कि जल्द ही सुष्मिता फिल्मों वापसी करने वाली है। फिल्म के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है।