एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया था। लेकिन अभी तक उनके मौत की असली वजह सामने नहीं आई है, अगले दिन सोमवार को परिवार और कुछ बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया था। वहीं आज पटना में सुशांत का गंगा में अस्थि विसर्जन कर दिया गया।

पुलिस के हाथ लगी सुशांत की डायरी, अब खुलेंगे एक एक करके सारे राज


अस्थि विसर्जन के दौरान उनके पिता के के सिंह, बहनें, बहनोई और परिवार के अन्य सदस्य नाव में सवार होकर गंगा नदी के पार गए। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इसके पहले बुधवार को सुशांत की आत्मा की शांति के लिए उनके पटना स्थित घर में पूजा हुई। इसमें पिता केके सिंह के साथ बड़ी बहन और उनके पति भी शामिल हुए।

हुआ खुलासा, ये थी वजह सुशांत सिंह राजपूत का हुआ इतना बुरा हाल

सुशांत ने रविवार 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने ये कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं सुशांत के घर की तालाशी लेने के बाद पुलिस को सुशांत के घर से 5 डायरी मिलीं हैं।

Related News