सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। सुशांत केस में कहा जा रहा था कि एक्टर डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालांकि अब हैंडराइटिंग एक्सर्ट्स के हाथ सुशांत के नोट्स आए हैं, जिसमें खुलासा किया गया है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे।

उनकी डायरी में 5 साल के फ्यूचर रिलेटेड चीजों का जिक्र है। यह एक बड़ा सवाल है कि अगर सुशांत की मौत ‘सुसाइड’ है तो मौत से पहले उन्होंने सुसाइड नोट क्यों नहीं लिखा? सुशांत की हैंडराइटिंग को देख कर एक्सपर्ट्स ने एक्टर के बारे में काफी कुछ जाना और बताया है।


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के 15 पेजों के नोट्स हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स को मिले हैं। इन नोट्स में सुशांत ने फ्यूचर प्लानिंग की हुई थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुशांत की हैंडराइटिंग स्ट्रेट है, जो कि दर्शाता है कि वह काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड थे। उनकी राइटिंग को देख कर नहीं लगता कि वह डिप्रेशन में थे। उन्होंने ये भी बताया कि जो शख्स डिप्रेशन में होता है वह डाउनवर्ड में लिखता है।

Related News