Sushant Singh Rajput case: सुशांत केस से जुड़ा संदिग्ध व्यक्ति का लग गया पता एक्टर के घर पर ही रहता था साथ
काफी समय बीत गए लेकिन सुशांत सिह राजपूत मौत मामले में मौत से जुडी कोई बात सामने नहीं आई लेकिन ड्रग्स एंगल से जुड़े बहुत से खुलासे हुए है अभी हाल में एनसीबी साहिल शाह को मुख्य संदिग्ध मानते हुए चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने अब साहिल शाह के दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
साहिल शाह की तलाश एनसीबी ने शुरू कर दी है, जानकारी के अनुसार साहिल मुंबई का रहने वाला है और शहर में रहकर ही अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह चलाता है। आपको बात दे सोमवार को एनसीबी की टीम ने साहिल के घर पर छापा मारा था जहां केवल उसकी मां और पत्नी मिली, एनसीबी के मुताबिक, साहिल शाह सुशांत सिंह राजपूत के साथ इसी कॉन्प्लेक्स में रहा करता था।
आपको बता दे ये वही साहिल है जो पहले करण अरोरा समेत अब्बास लखानी को भी ड्रग्स स्पाई किये थे जिसे एनसीबी पिछले साल अगस्त के महीने में गिरफ्तार कर चुकी है।