फिल्म संजू देखकर आमिर बोले- दिमाग हिल गया
इंटरनेट डेस्क |रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' रिलीज हो गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ट्रेंड एनालिसिस तरन आदर्श के ट्वीट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ का बिज़नेस किया है। वही रेस 3 ने ईद होते हुए 29.17 करोड़ का बिज़नेस किया था। इसी के साथ रणबीर की फिल्म 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।वहीं फिल्म को लेकर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने जमकर तारीफ की है। फिल्म 'संजू' देखने के बाद ट्विटर आमिर ने एक ट्वीट किया। आमिर ने अपने ट्वीट में लिखा, "संजू बहुत पसंद आई। एक पिता और बेटे और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी। रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया।"आमिर ने राजकुमार हिरानी को इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए. बहुत सारा प्यार।" मालूम हो कि संजू देखने के बाद रणबीर कपूर की अदाकारी और राजकुमार हिरानी के निर्देशन की जमकर तारीफ हो रही है।फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तब से फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, दिया मिर्ज़ा जैसे स्टार्स है।