Sushant के परिवार का आरोप, एक्टर की मौत के कुछ घंटे बाद किचन में खाना बना रहे थे फ्लैटमेट्स
सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी सुलझाने में सीबीआई की टीम लगी हुई है। लेकिन इसी बीच इस मामले में सुशांत की फैमिली की तरफ से एक और एक बड़ा बयान सामने आया है। सूत्रों ने दावा किया है कि जिस दिन सुशांत का निधन हुआ था, उसके बाद उनके फ्लैटमेट्स किचन में खाना बना रहे थे।
14 जून को सुशांत के निधन के बाद जब उनकी फैमिली रात को उनके फ्लैट पर पहुंची थी तो वहां मौजूद सभी लोग बेहद सामान्य नजर आ रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के सभी फ्लैटमेट्स रात को किचन में खाना बना रहे थे जैसे कुछ हुआ ही न हो।
सूत्रों का कहना है कि आखिर सुशांत की मौत के कुछ घंटों बाद ही घर में मौजूद चारों लोग इतना सामान्य व्यवहार कैसे कर सकते हैं। शायद इसीलिए सीबीआई लगातार पिछले 5 दिनों से कुक नीरज और सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सीबीआई लगातार सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत और केशव से भी पूछताछ कर रही है।