Sushant Death Case: रिया चक्रवर्ती का 8 जून को घर छोड़ने का राज आया सामने
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच दिनोंदिन आगे बढ़ रही है, सीबीआई बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने सुशांत और उनकी बहन प्रियंका सिंह के बीच हुई ऑनलाइन बातचीत को लेकर खुलाका किया है।
वकील सतीश के हवाले से बताया है कि प्रियंका सिंह ने 8 जून को सुशांत को तनाव दूर करने की 3 दवाएं लेने के लिए कहा था,रिया इसके लिए सहमत नहीं थीं, इसलिए रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। वकीन ने बताया, 'रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को दिए अपने बयान में जानकारी दी है कि 8 जून को सुशांत से उनकी बहन प्रियंका सिंह ने ऑनलाइन चैट की थी,
प्रियंका ने इस दौरान सुशांत सिंह को तनाव की तीन अलग दवाएं लेने को कहा था, रिया ने इसका विरोध किया था और कहा था कि सुशांत अपने डॉक्टर के परामर्श से पहले से ही दवा ले रहे हैं.,इस पर सुशांत के साथ रिया की कहासुनी हुई और सुशांत ने रिया से घर छोड़ने को कहा, इस पर रिया ने अपने भाई शौविक को कॉल करके उसे ले जाने के लिए बुलाया।