Sushant Case: अगले हफ्ते चल जाएगा पता, सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या
सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने साफ लिखा है कि मौत फांसी के फंदे से लटकने से हुई। कलीना एफ़एसएल की विसरा रिपोर्ट में भी कोई जहर नही मिला लेकिन इसमें मृत्यु का समय नही लिखा होने की वजह से रिपोर्ट पर सवाल उठ गया है।
सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या हुई है? दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की फॉरेंसिक टीम अब अगले सप्ताह अपनी रिपोर्ट केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक मेडिकल बोर्ड ने सुशांत सिंह राजपूत के विसरा के आधार पर की गई जांच की फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं की है।
यहां पर बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को जहर दिया गया या फिर उन्होंने ही आत्महत्या जैसा कदम उठाया है? इस रहस्य से शुक्रवार को पर्दा उठने वाला था, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की विसरा (Viscera) रिपोर्ट अब अगले सप्ताह आएगी। इसकी वजह यह है कि सुशांत के विसरा की दूसरी बार जांच करने वाली फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम अपनी रिपोर्ट एम्स के डॉक्टर्स के पैनल को नहीं सौंप पाई है।