सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसियां जांच कर रही हैं। वहीं, इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है कि सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से 5 दिन पहले अपनी बहन मीतू सिंह को 9 जून को एसओएस (SOS) कॉल किया। सुशांत ने अपनी बहन से कहा, 'ये लोग मुझे फंसा सकते हैं, मुझे डर लग रहा है, मुझे मार देंगे।' रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुशांत ने रिया चक्रवर्ती से भी संपर्क करने की कोशिश की जो उन्हें 8 जून को छोड़कर चली गई थीं और सुशांत को ब्लॉक कर दिया था।

सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा अपनी बहन मीतू से कॉल के दौरान की गईं बातों से सवाल उठता है कि आखिर उनको किन लोगों से डर था और उन्हें किन चीजों में फंसाने जाने का डर था। यहां तक कि सुशांत ने अपनी जान के खतरे को लेकर भी आशंका जताई थी।

बता दें कि सीबीआई सोर्सेज के मुताबिक, सुशांत ने 13 जून दोपहर बाद से ही कोई फोन और मेसेज रिसीव नहीं किए हैं। सुशांत की बहन मीतू भी यह बात पहले कह चुकी हैं कि 14 जून की सुबह सुशांत ने उनका फोन नहीं उठाया था।

Related News